– महज चार माह में नवगछिया के मैदानों में दिख रहा है राकेश का जौहर

नवगछिया – महज चार माह पहले नवगछिया के क्रिकेट टूर्नामेंट में राकेश आया और देखते ही देखते उसकी आतिशी बल्लेबाजी ने उसे रॉक राकेश का नाम दिया है. राकेश जैसे ही मैदान में उतरता है वैसे ही लोग चिल्लाने लगते हैं “रॉक राकेश”! बहरहाल स्थानीय स्तर के क्रिकेट में भी राकेश में गिना चुना मैच ही खेला है

लेकिन जब भी खेला तो मैदान में एक ही नाम की चर्चा हुई वह राकेश का नाम था. 13 वर्षीय राकेश ड्यूस बॉल से ही खेलता है. बिहपुर में हुए टूर्नामेंट में राकेश ने दो मैच में क्रम सा 112 और 58 रन बना चुका है. नवगछिया में हुए टूर्नामेंट में भी उसने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत की ओर ले गया है. नवगछिया वासियों को राकेश से काफी उम्मीदें हैं.

नवगछिया खेल संघ ने राकेश को दिया ट्रैकसूट

राकेश नवगछिया क्या स्थानीय बाल भारती विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र है. रविवार को नवगछिया खेल संघ द्वारा उसे ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया है और खेल संघ के सदस्यों ने उसकी हौसला अफजाई भी की है. ताइक्वांडो संघ के सचिव ने कहा कि अगर राकेश के खेल को सही दिशा मिले तो निश्चित रूप से वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवगछिया का नाम रौशन करेगा.

Whatsapp group Join