युवक सुनील की हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करो, परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा और उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दो, सुरक्षा की गारंटी करो, अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं थाना प्रभारी जवाब दो आदि के नारे लगाते हुए स्टेशन परिसर नवगछिया से वैशाली चौक तक भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च किया। यह वैशाली चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी।

भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि सुनील दास की हत्या के पांच दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है। गिरफ्तार आरोपियों को पीआर बांड पर छोड़ने की बात थानाप्रभारी द्वारा कहना शर्मनाक है।

नवगछिया पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। सुनील कुमार दास हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। मौके पर गौरीशंकर राय, ऐपवा के जिला सचिव रेणु मंडल, माले नेता कांग्रेस यादव, प्रमोद मंडल ने किया।

Whatsapp group Join