नवगछिया मॉडल थाना में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर डीजे बजाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा और संचालक में विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में 30 जगह होलिका दहन समारोह होता है। उन सभी स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। होली त्यौहार के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर है। त्यौहार के दौरान हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, ज्ञानशक सिंह, मो मोहिनउद्दीन, वार्ड पार्षद मदन शर्मा, बबलू चौधरी, विमलदेव राय, महिला सिंह, अजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे। वहीं भवानीपुर में थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Whatsapp group Join