नवगछिया : नवगछिया के नया टोला शिव मंदिर चौक पर सोमवार को श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. शोभायात्रा में 701 महिलाओं और नवयुवतियों ने कलश लेकर यज्ञ स्थल से रेलवे दक्षिण केबिन समपार से मिल टोला होते हुए स्टेशन रोड, दुर्गा स्थान चौक, महाराज जी चौक होते हुए मक्खातकिया, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुर वाली रोड से नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास होते हुए गौशाला रोड, मुसहर टोली, गजाधर भगत रोड, स्टेशन रोड, मील टोला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पैदल शोभायात्रा पहुंची.

कलश यात्रा मार्ग में महाराज जी चौक पर शुद्ध जल और गौशाल के पास शर्बत की व्यवस्था की गई थी. शोभायात्रा में नरेश बाबू, रामाशीष, सिम्पुल, मौसम बाबा, रंजन केडिया, बमबम,अशोक केडिया रोशन यादव, किशन साह साथ साथ थे. महारुद्र यज्ञ का विधिवत उद्घाटन मंत्रोचारण के साथ किया गया. इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी श्री मुकेश कुमार, नवगछिया नगर के थानाध्यक्ष लालबहादुर, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, वार्ड पार्षद मदन आदि ने विधिवत दीप जलाकर धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत भी किया.

आयोजन मंडल के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार महारुद्र यज्ञ दिनांक 22 से 31 जनवरी तक होगा. जिसमे 23 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक अग्नि प्रज्जवलन सह हवन, 03 बजे से 06 बजे तक संध्या पूजन सह आरती, 07 बजे से 10 बजे तक प्रवचन बाल साध्वी सुश्री शीतम प्रभा जी (अयोध्या) के द्वारा प्रतिदिन होगा.

Whatsapp group Join