नवगछिया -नवगछिया अंचल में पिछले तीन अक्टूबर से ही ऑन लाइन मोटेशन की व्यवस्था प्रारंभ हुई है. डाटा इंट्री ऑपरेटर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पटना से तकनीकी जानकारी प्राप्त होने मे काफी विलंब होने के कारण ऑन लाइन मोटेशन कार्य शुरु करने में कुछ देरी हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक 34 आवेदन ऑन लाइन मोटेशन के प्राप्त हुए हैं.

ऑन लाइन मोटेशन हेतु अलग से काउन्टर भी बनाया गया है. वहीं कहा कि ऑन लाइन मोटेशन कहीं से भी करा सकते है है. ऑन लाइन मोटेशन के लिए केवाला का फोटो कोपी, दाखिल खारिज के लिए वांछित कागजात कि फोटो कापी, विक्रेता का लगान रशिद, क्रेता और विक्रेता का मोबाइल नंबर, सभी दस्तावेज प्रमाणित हो, लाभुक ऑन लाइन मोटेशन और लगान रशीद कहीं से भी करा सकते है.

डाटा एंट्री ने बताया कि अघर नेट सही रहा तो 20 मिनट में एक ऑन लाइन मोटेशन का काम हो सकता है. डाटा ओपरेटर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अंचल में हाईटेक स्केनर की सुविधा होनी चाहिए. तब कम समय में ऑन लाइन मोटेशन का काम हो पाएगा.

Whatsapp group Join