गोपालपुर – बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान के साथ मंगलवार को कोसी नदी के मदरौनी व गंगा नदी के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का जायजा लिया. बताते चलें कि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में इन दिनों लगातार वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों व तटबंधों पर दवाब काफी बढ गया है.

हालाँक फिलहाल गंगा व कोसी नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है. अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बताया कि नेपाल के तराई इलाके में लगातार वर्षा होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या चार के निकट पानी का दवाब काफी तेज होने के कारण बीस मीटर में धसान हो गया था.

जिसे ततकाल दुरुस्त कर लिया गया है. बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी बनाने व कुछ स्थानों पर बम्बो रोल कराने का निर्देश दिया गया है. मुख्य अभियंता ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Whatsapp group Join