नवगछिया : जलजीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया इस हेतु नवगछिया अनुमंडल की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्थल पर कंट्रोल रूम से-सह -काउन्टर बनाया गया नंबर (1) मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति शाखा– नवगछिया बिजली ऑफिस के निकट मकन्दपुर चौक ,(2. ) गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया मकनपुर चौक( 3) सांवरिया सरकार एवं श्याम भक्त मंडल नवगछिया गोपी ढाबा के पास एनएच 31 पर ,(4) महाशिवरात्रि कमेटी खादी भंडार के निकट एनएच 31पर ,(5) क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल के निकट एनएच 31 पर , (6 ) नवगछिया विकास समिति जीरोमाइल..

वही मारवाड़ी युवा मंच नौगछिया शाखा एवं जागृति शाखा द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन एवं बाल विवाह तथा दहेज प्रथा मिटाने के लिए आयोजित ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में नवगछिया बिजली ऑफिस के निकट कंट्रोल रूम बनाया गया जिसका उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, नवगछिया शाखा सचिव चेतन कुमार मुनका, जागृति शाखा अध्यक्ष कंचन खेमका, भूतपूर्व अध्यक्ष वीणा सर्राफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कंट्रोल रूम से सभी सहभागी जनों के लिए टॉफी ,चॉकलेट एवं बोतल बंद पानी घूम घूम कर वितरण किया गया साथी साथ कैंप में प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के वरिष्ठ सदस्य रवि प्रकाश सराफ ,शाखा सचिव चेतन कुमार मुनका ,अध्यक्ष निखिल चिरनिया , वरुण केजरीवाल, रोहित चिरानिया, महेश खेमका संदीप चिरानिया, रॉकी भरतिया ,पंकज टिबरेवाल, कन्हैया यादुका एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष कंचन खेमका, सचिव रिंकी शर्मा, वीणा सर्राफ रितु चिरानिया, रश्मि सर्राफ, श्वेता बूबना ,चित्रा टिबरेवाल साथी ही साथ समाज के अनिल केजरीवाल, अमर कुमार एवं महिलाओं में बबीता केडिया ,सुनीता यादुका की भी अहम भूमिका रही रही

बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा मकन्दपुर चौक स्थित राज पैलेश के पास कन्ट्रोल रूम बनाया गया था ।जिसमें शुद्ध पेय जल एवं स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी ।वहीं कंट्रोल रूम को बैलून एवं रंगोली एवं जल जीवन हरयाली का थीम आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था एवं जल जीवन हरयाली पर बने गाना का धुम मचा रहा था ।साथ ही लाइन में हजारों की संख्या में खड़े बच्चों छात्र छात्राओं को बिस्कुट टाॅफी एवं कुरकुरे की पैकेट इस समिति के द्वारा बांटा गया इस मौके पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती संरक्षक निरंजन साह, शंकर साह अशोक गुप्ता ,उदय गुप्ता, विनोद गुप्ता, विष्णु साह,विशाल गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, विवेकानंद साह, शशि शेखर, मुकेश साह, संतोष, सोनु, अरविंद साह,अंकित कुमार, रुपेश कुमार,बिजय आनंद,जेम्स फाइटर,डब्लू साह राजु भाई समेत सभी सदस्य मौजूद थे ।

Whatsapp group Join

नवगछिया की सबसे पुरानी 30 साल से कार्यरत संस्था श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा आज मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा जिसमें संस्था द्वारा बच्चों को पानी की बंद बोतले टॉफी एवं बिस्कुट बांटी गई एवं समय-समय पर धार्मिक कार्य के अलावा सामाजिक कार्य संस्थान द्वारा किया जाता रहा है

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सभी सदस्य अपने ड्रेस कोड में पूरे मुस्तैदी से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच पानी टॉफी एवं बिस्कुट का वितरण संस्था के द्वारा किया गया एवं बच्चों को कतार बद्ध लगाया गया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का कैंप एनएच 31 प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल के पास लगाया गया था इस कैंप में मेडिकल एवं प्रशासन की भी अच्छी व्यवस्था थी कैंप को बैलून एवं रंगोली बनाकर सजाया गया था एवं ध्वनि यंत्र के द्वारा जल जीवन हरियाली का प्रचार-प्रसार भी चल रहा था बताते चलें कि जब से क्लीन नवगछिया का उदय हुआ है क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया जल जीवन हरियाली पर हमेशा कार्यरत होती रही है और अभी तक अनुमंडल क्षेत्र में हजारों निशुल्क पौधे बांटे गए और लगाए गए हैं

नवगछिया विकास समिति के द्वारा नवगछिया तेतरी जीरो माइल में कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसमें समिति के द्वारा शुद्ध पेयजल , बिस्कुट, और बच्चों के बीच फलों का वितरण किया गया इस दौरान नवगछिया विकास समिति के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, नरेश प्र साह, कौशल जयसवाल,,, सलिल कसेरा धीरज शर्मा, रमेश राय, रविन्द्र कश्यप, दीपक कुमार, सौरभ पोद्दार, राकेश कुमार, मनजीत यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे

जिसमें लगातार लाउडस्पीकर पर जल जीवन हरियाली से संबंधित गीत बज रहे उक्त पंडाल कंट्रोल रूम में उसी संस्था के द्वारा पानी बच्चों के लिए बिस्कुट इत्यादि की व्यवस्था का कार्य समिति द्वारा हि किया गया था स्थान को आकर्षण बनाने के लिए गुब्बारा भी लगाए गये थे संस्था मानव श्रृंखला के विषय के साथ-साथ अपना प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर भी लगाये