नवगछिया | परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में 60 वर्षीय महिला हरिया देवी की हत्या मामले में मृतका के बड़े पुत्र मंटू यादव ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर गांव के ही उपेंद्र यादव की बेटी मोनी कुमारी को आरोपी बनाया है। आवेदन में मंटू यादव ने कहा है कि मोनी उसकी मां के साथ अक्सर बासा जाया करती थी। उस दिन भी वह उसकी मां के साथ बासा गई थी। जेवरात और पैसे के लालच में मोनी ने ही घटना को अंजाम दिया है।

इधर, रविवार को नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश और एफएससीएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। मालूम हो कि शनिवार को जगतपुर इमली गाछ से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बासा पर हरिया देवी की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई थी।

हमलावरों ने उनके चेहरे को भी ईंट-पत्थर से कूच दिया था। महिला के गले, नाक, कान से सोने के जेवरात गायब थे। वहीं पास में रखा कुछ पैसा भी गायब था। परबत्ता थाना प्रभारी शंभु कुमार ने कहा कि मृतका के पुत्र के बयान पर एक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घर से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।