नवगछिया – रंगरा प्रखंड के अंतर्गत सरस्वती मेला के अवसर पर तीन दिवसीय दंगल का समापन बुधवार हो गया. रितेश यादव अयोध्या और फोटो पहलवान सोकचा के बीच बड़ा जबरदस्त मुकाबला चल रहा था. लेकिन समय समापन पर भी दोनों में से कोई किसी को पटखनी नहीं दे पाएं. जिससे मुकाबला दोनों के बीच ही थम गया. गोरखपुर, यूपी, दिल्ली बिहार, मेरठ, सहित क्षेत्रिय पहलवानों ने अपने बहादुरी को दिखाया. वहीं सबसे अलग साधुपुर के पियूष पहलवान ने रितेश पहलवान को पटखनी देने का प्रयास किया. लेकिन पियूष पहलवान असफल रहे. समापन पर प्रथम स्थान करण पहलवान को, द्वितीय रोशन कुमार व तृतीय विपिन यादव रहें.

सिल्वर मेडल से तीनों पहलवानों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण मुखिया दीपक शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव एवं पैक्स अध्यक्ष केदार यादव ने किया. लगभग दस हजार की संख्या में दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का मजा ले रहे थे. सभी जगहों से आए पहलवानों ने अपने अपने बाजुओं की आजमाइश पूरे जोर-शोर से किया. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुबोध यादव, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, योगेंद्र यादव, इंद्रजीत कुमार, गौरव कुमार सोनू, अनमोल कुमार सुमन, रंजीत यादव, केदार यादव, उमेश यादव, बेचन यादव, सरपंच राजेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, रधुनंदन यादव, बिपीन यादव, उदय यादव, अधिवक्ता नंद लाल यादव, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती सहित कई कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया