बिहपुर प्रखंड स्थित सहायक निबंधन कार्यालय भवन का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। शनिवार को पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व्यास निबंधन कार्यालय के भवन निर्माण के स्थल की जांच करने पहुंचे।

सहायक अभियंता ने बताया कि एक करोड़ 20 लाख 72 हजार 515 की लागत से एक मंजिल निबंधन कार्यालय, दो मंजिल का स्टोर रूम, रजिस्टर आवास व चहारदीवारी बनाई जाएगी।

इसका टेंडर हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। मौके से ही सब रजिस्टर उमाशंकर मिश्र ने बिहपुर सीओ को स्थल का सीमांकन कराने को निर्देश दिए। पूर्व सांसद ने बताया कि निबंधन कार्यालय बन जाने से यहां रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को सुविधा होगी। साथ ही कातिब के बैठने के लिए भी जगह मिल जाएगी। नया भवन बनने के बाद सरकार के रेवन्यू में भी बढ़ोतरी होगी।

Whatsapp group Join