बिहपुर : राज्य के विभिन्न जिलों में एनएचध्एनएचएआई परियोजनाओं का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को पटना से वीडीओ क्रांफ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास करेगें।इस संबंध में राज्य सरकार के विशेष सचिव के पत्र के द्वारा संबधित जिलों के जिलाधिकारियों से तैयारियों को गाईडलाईन के साथ पुख्ता करने के निर्देश दिया गया है।विशेष सचिव के इस पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री 21 को भागलपुर विक्रमशिला समानांतर पुल व बिहपुर.फुलौत एनएच106 मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का शिलान्यास वीडीओ क्रांफ्रेसिंग के जरिए करेगें।

भागलपुर विक्रमशिला समानांतर पुल के शिलान्यास स्थल भागलपुरए जीरोमाईल विक्रमशिला के निकट चयनित है।जबकि बिहपुर.फुलौत एनएच106 मिसिंग लिंक का शिलान्यास स्थल बिहपुर के झंडापुर चौक एचएच 31 प्रस्तावित है।यहां पर जिला मुख्यालय की निगरानी में सभी तैयारी होगी।विशेष सचिव के पत्र के अनुसार एनएच106 के मिसिंग लिंक को एनएच131 बताया गया गया है।

136 किमी लंबे बिहपुर.वीरपुर एनएच106 में कई वर्शों से मधेपुरा के फुलौत से बिहपुर तक के बीच तीस किमी मिसिंग लिंक बना हुआ था।एनएच106 सघर्ष समितिएबिहपुर के संयोजक मुण्इरफान आलम ने इससे संघर्ष समिति व इलाके के लोगों के आंदोलनों की जीत बताया है।इस मिसिंग लिंक में कोसी नदी पर पुल के साथ सड़क बनेगा।सूत्र बताते हैं कि सड़क फोरलेन व सेतू टू लेन का होगा।

Whatsapp group Join

मिसिंग लिंक के निर्माण के बाद बिहपुर समेत पूरे नवगछिया अनुमंडल के विकास की गति को नया आयाम मिलेगा।बिहपुर के समग्र विकास में यह मिसिंग लिंक मील का पत्थर साबित होगा।मंगलवार को नवगछिया अनुमंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहपुर के झंडापुर एचएच31 के पास प्रस्तावित शिलान्यास स्थल पर जिला की देखरेख में होने वाले तैयारी कार्य को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बलोें की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।