नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में आग पर नियंत्रण पाने को लेकर अग्निशमन दस्ता में उपकरणों के साथ साथ जवानों की वृद्धि हुई है. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस जिला में पूर्व में दो अग्निशमन की गाड़ी थी लेकिन आवश्यकता को देखते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा नवगछिया पुलिस जिला को चार और आग बुझाने वाली गाड़ी दी गई है.

नवगछिया अग्निशमन पदादिकरी शंभू कुमार ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला में चार गाड़ी विभाग के द्वारा आग बुझाने के लिए दी गई है. आठ दिन पूर्व सभी गाड़ी नवगछिया पहुंच भी गई है. पुलिस जिला में आग बुझाने की गाड़ी की संख्या बढ़कर छह हो गई है. इसके अलावे दस्ता में मेन पावर में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन दस्ता में एक अग्निशमन पदाधिकारी, दो हवलदार, दस जवान, सात होमगार्ड जवान एवं छह चालक है.

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि पहले दो गाड़ी ही होने एवं मेन पॉवर की कमी के कारण पुलिस जिले में एक ही समय पर अलग अलग स्थानो पर आग लग जाने की स्थिति में समस्या उत्पन्न हो जाती थी. लेकिन अब कोइ समस्या नही है. अग्निशमन दस्ता अब नवगछिया पुलिस जिला में हर परिस्थिति से सक्षम है.

Whatsapp group Join