नवगछिया – नवगछिया कटिहार बरौनी रेल खंड पर रेल मंत्रालय के द्वारा पर्व त्यौहार में बाहर से आने जाने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार स्टेशन सीतापुर गोरखपुर नवगछिया कटिहार के रास्ते जोगबनी तक पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसका परिचालन किया शुरू हो गया है.

ट्रेन संख्या 04010 प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार स्टेशन से रात्रि 11 बजकर 30 मिनट में खुलेगी जो बरेली सीतापुर गोरखपुर देवरिया के रास्ते नवगछिया बुधवार के अहले सुबह पहुंचेगी. यह ट्रेन कटिहार होते हुए जोगबनी जाएगी.

यह ट्रेन पांच नवंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 04009 प्रत्येक गुरुवार को सुबह नौ बजे जोगबनी से खुलेगी जो नवगछिया दोपहर दो बजे तक आएगी और गोरखपुर सीतापुर बरेली होते आनंद विहार तक जाएगी. यह ट्रेन सात नवंबर तक चलेगी

Whatsapp group Join

भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और बताया कि इसके अलावे इन ट्रेनों का परिचालन नवगछिया और भागलपुर से किया जाएगा आनंद विहार स्टेशन से ट्रेन सं 04052 तारीख 23, 26, 29अक्टुबर,1 नवंबर को.. कटिहार स्टेशन से ट्रेन संख्या 04051 तारीख 24,27,30 अक्टूबर दो नवंबर को.. आनंद विहार स्टेशन से ट्रेन सं 82416 तारीख 23,27 अक्टूबर को.. जोगबनी स्टेशन से 04093 तारीख 25, 29 अक्टूबर को.. भागलपुर से ट्रेन सं 04001 तारीख 25 अक्टूबर और एक नवंबर को.. आनंद विहार स्टेशन से ट्रेन सं 04002 तारीख 24,31 अक्टूबर को परिचालन किया जाएगा इस सब ट्रेनों में आरक्षण शुरू हैं