नवगछिया एसपी निधि रानी ने रविवार को कहा कि नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव को पुलिस आदर्श ग्राम बनाएगी। इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत 28 फरवरी को खेलकूद आयोजित कर की जायेगी। एसपी ने कहा कि इसको लेकर एक वर्ष तक गांव में समय-समय पर जन शिकायत शिविर लगाया जाएगा। इसमें गांव के जमीन संबंधित मामले सहित अन्य जनसमस्याओं का निष्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर माह सप्ताह में एक दिन गांव स्थित सरकारी स्कूल में थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, एसडीपीओ सहित मैं भी कक्षाएं लूंगी। इससे छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। साथ ही आने वाले समय में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को ग्रामीण से बेहतर सहयोग भी प्राप्त होगा।

Whatsapp group Join