किशोरी के मामा ने नवगछिया एसपी को शादी से पहले दी सूचना.. नाबालिग लड़की के मामा की सूचना पर पुलिस ने त्वरित काईवाई करते हुए उसक शादी रुकवा दी। मामला नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा गांव का है। जहां इसी गांव के निवासी अशोक ठाकुर अपनी नाबालिग पुत्री की शादी गुरुवार को नवटोलिया गांव के एक युवक से गुरुवार को शादी करने की तैयारी कर रहे थे। शादी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी।

इसी बीच बाल विवाह का विरोध करते हुए किशोरी के मामा ने नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद एसपी ने इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को देकर किशोरी की शादी रुकवाने का निर्देश दिया। भवानीपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके पिता को थाना बुलाकर आधार कार्ड

की जांच की। जांच के दौरान लड़की नाबालिग पाई गई।

Whatsapp group Join

जिसपर थानाध्यक्ष रमेश साह ने लड़की के पिता को सख्त हिदायत दी कि किशोरी की शादी कराई गई तो आपके साथ लड़के वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस को आश्वस्त किया कि अब बालिग होने के बाद ही बेटी की शादी कराएंगे। इस तरह से एक लड़की बाल बहू बनने से बच गई।