नवगछिया : सिंघिया मकन्दपुर स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधनाध्यापक सी पी एन चौधरी सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने जम कर एक- दूसरे को गुलाल लगाया।

निर्देशक ने बताया कि होली सिर्फ हिन्दु ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों द्वारा उल्लास के साथ मनाया जाता है। होली का उत्सव अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और आसमान में बिखरे गुलाल की तरह ऊर्जा को चारों ओर बिखेर देता है।

इस पर्व की ख़ास तैयारी में भी लोगों के अंदर बहुत अधिक उत्साह को देखा जा सकता है। होली फाल्गुन की पूर्णिमा से उड़ते गुलाल व ढोलक की ताल से शुरू हुई होली भारत के कोने- कोने में विभिन्न प्रकार से हर्षोंल्लास के साथ मनाई जाती है। वही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

Whatsapp group Join