नवगछिया – जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने रंगरा के भवानीपुर में एक चुनावी सभा मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका बेटा आपके बीच आया है और उन्हें बदहाल बिहार को संवारने के लिये पांच या दस साल नहीं बस तीन साल चाहिये. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में ही बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे. इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र भी बनवाया है जिसे बिहार का हर एक नागरिक देख सकता है.

उन्होंने अपने संबोधन में चुनावी घोषणा पत्र को लोगों के समक्ष रख. जिसमें समान शिक्षा, प्रत्येक बच्चे को 18 वर्ष तक ₹4000 सालाना देने, उच्च शिक्षा के लिये आठ हजार रुपये सलाना, कॉलेज के छात्राओं को स्कूटी देने, 20 हजार रुपये का रोजगार देने, मुफ्त इलाज आदि देने की बात कही.

पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ या कोरोना काल, गरीबों और मजदूरों की मदद करना ना तो मुख्यमंत्री आए और ना ही प्रधानमंत्री आए. लेकिन वह लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहे हैं. पप्पू यादव ने मौके पर ही गोपालपुर से जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी शबाना आजमी को वोट देकर विधानसभा भेजने और एक समरस सरकार बनाने की अपील की.

Whatsapp group Join