नवगछिया : जीबी कॉलेज नवगछिया में इंटर की प्रथम पाली में परीक्षा देने के दौरान छात्र बेहोश हुई। छात्र बिहपुर थाना के गौरीपुर निवासी लालेश्वर पंडित की पुत्री सोनी कुमारी है।

सूचना पाकर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक परीक्षा केंद्र पहुंच कर छात्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। चिकित्सक देवव्रत कुमार थे। छात्र इलाज के उपरांत ठीक हो गई। ठीक होने के पश्चात छात्र को स्वजनों के साथ घर भेज दिया।

किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

नारायणपुर : प्रखंड की जयपुर चुहर पूरब पंचायत में किसानों को जैविक विधि से सब्जी की खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायणपुर के राजेश सिंह, आत्मा से रंजीत कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय मंडल ने किसानों को बताया कि जैविक विधि से खेती करने पर मिट्टी प्रदूषित नहीं होती है। वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और जैविक विधि से सब्जी उगाने पर उपज भी अच्छा होता है।

Whatsapp group Join