नवगछिया : जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के प्रति जन जागरुकता के मद्देनजर 19 जनवरी को पूरे राज्य में बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर ट्रायसम भवन में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीओ रतन लाल और संचालन बीआरसी के लेखापाल रंजन कर्ण ने किया।

बैठक में प्रखंड के सभी नौ उच्च विद्यालयों एवं 75 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बताया गया कि बिहपुर में एनएच 31 पर सड़क की बायीं ओर दस किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी, जिसमें बीस हजार लोग शामिल होंगे। सीओ ने स्कूलों प्रधानों से कहा कि 19 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे तक बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ निर्धारित जगह पर पहुंच जाएं। किस स्कूल के बच्चों कहां पर पहुंचना है, इसकी सूची बीआरसी द्वारा स्कूलों प्रधानों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मानव श्रृंखला में वर्ग पांच से ऊपर कक्षा के बच्चे ही शामिल होंगे। उस दिन सभी विद्यालय खुले रहेंगे, जहां मीनू के अनुसार स्पेशल भोजन बनेगा। बच्चों को दस बजे तक भोजन कराने के बाद निर्धारित जगह पर लाना है।

बीआरसी के लेखापाल रंजन कर्ण, आरपी चंदभूषण, पंचायत सचिव पुरूषोत्तम चौधरी ने कहा कि मानव श्रृंखला में आमलोगों के साथ सभी सरकारी व संविदाकर्मी, निजी स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्रएं, कर्मी, जीविकाकर्मी, आशा दीदी, रसोइया, सेविका-सहायिका, तालिमी मरकज के शिक्षक, टोलासेवक, सभी समन्वयक, प्रखंड साधनसेवी, साक्षरता कर्मी समेत समाज के सभी वर्गो के लोगों की भागीदारी रहेगी। बैठक में आरपी जितेंद्र कुमार, प्रभारी सीआरसीसी राजीवनयन, प्रधानाध्यापक रवि कुमार, मसलेउद्दीन, प्रमोद कुमार सिंह, श्याम रविदास, शिक्षक रमण कुमार, नोटिस पासवान समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Whatsapp group Join

नवगछिया और गोपालपुर प्रखंड में मानव श्रृंखला में 30 हजार लोग शामिल होंगे। कोसी पर कदवा खैरपुर कदवा पंचायत में अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर इसकी सफलता पर चर्चा की गई।