नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के साहू परबत्ता में गंगा नदी की आई बाढ़ में पूरा गांव डूब जाने के बाद भी भक्त पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ माता की आराधना कर रहे हैं. बाढ़ आने के कारण माता का मंदिर बाढ़ के पानी से घिर गया है. दुर्गा पूजा में भक्तों को गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं.

साहू परबत्ता के ग्रामीण नाव से मैया की पूजा आराधना करनें गाँव के अपनें वंशज मंदिर में जा रहें हैं. मौके पर उपस्थित मैया के भक्त राम कुमार साहू ने बताया कि साहू परबत्ता में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाता हैं साथ ही इस बार माँ दुर्गा की कृपा से गंगा मैया पहलें से दरबार के पास आ गयी हैं. जिससे माँ गंगा भी माँ दुर्गा से मिलनें को बेताब हैं.

भक्तजन जहां नाव से मैया की पूजा अर्चना करनें मंदिर जाते आते हैं. कुछ भक्त बाढ़ के पानी में प्रवेश कर मंदिर आते जाते हैं. उन्होंने बताया के माता के मंदिर में हर वर्ष दशमी तिथि को शस्त्र की पूजा होती हैं एवं भव्य मेला भी लगता हैं. इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ माता के मंदिर में शस्त्र पूजा होगी.

Whatsapp group Join