नवगछिया। गोपालपुर इस्माईलपुर प्रखंड के बीच बने तटबंध पर गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद लगातार दबाव जारी है। मंगलवार को भी इस दबाव के कारण फ्लड फाइटिंग और तटबंध कार्य चल रहा था। मालूम हो कि 3 दिन पूर्व स्पर संख्या छह पर डाउन स्ट्रीम से दबाव के बाद ध्वस्त हो जाने से तटबंध पर काफी दबाव बना हुआ है।


तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए एनसी एवं जियो बैग से फ्लड फाइटिंग कार्य किया जा रहा है। मौके पर मौजूद अभियंताओं ने बताया कि यहां पर फिलहाल अभी दबाव कुछ कम हुआ है। गंगा के जलस्तर में लगातार पिछले तीन-चार दिनों से वृद्धि हुई है। मंगलवार को शाम छह बजे जलस्तर 31.50 मीटर है। खतरे का निशान 31.60 मीटर है। कल तक जलस्तर में वृद्धि जारी रहने का संकेत है।