बिहपुर । हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव की कच्ची सड़क कट गई। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी क सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नाव पकड़ने एवं खेती करने खेत जाने से लेकर तमाम काम के लिये इस सड़क क प्रयोग करते हैं।

शुक्रवार को मुखिया सुशीला देवी, प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह, पंसस अंजू देवी, प्रतिनिधि शिवशंकर दास समेत ग्रामीण संजय सिंह, नागे पासवान, पवन पासवान, सर्वेश शर्मा, केशो शर्मा, उत्तम यादव, आनंद पासवान, नूना देवी व पंकज सिंह ने बताया कि ये सड़क गांव के 4 और 5 नंबर वार्ड की मुख्य सड़क है। यह सड़क 12 फिट चौड़ा था।

जो बारिश के कारण कट कर अब मात्र एक फिट रह गया है। लोग किसी तरह जान जोखिम में डाल कर इस सड़क क प्रयोग करते है। वहीं चार पहिया वाहन एक किलोमीटर घूम कर ले जाना पड़ रहा है। अभी कोसी की धारा सड़क से नीचे बह  रही है। पंसस प्रतिनिधि शिवशंकर दास ने इसकी जानकारी सीओ पांच दिन पहले दी थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया सड़क कटने की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी से जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कहारपुर गांव कोसी कटाव का दंश झेल रहा है। करीब 350 परिवार कोसी कटाव से विस्थापित होकर रेलवे व बांध पर रहने को विवश हैं। इनके पुनर्वास को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री को आवेदन दिया था। मंत्री ने सीओ बिहपुर को दो महीने का समय दिया था। लेकिन कटाव विस्थापितों को अभी न ही पुनर्वास और क्षतिपूर्ति का लाभ मिल पाया है।

Whatsapp group Join