नवगछिया| एसएसपी सह नवगछिया के प्रभारी एसपी आशीष भारती मंगलवार को नवगछिया पहुंचे। जहां उन्होंने ऑफिस का रुटीन कार्य को देखा। इसके बाद कार्यालय में काम कर रहे पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सोनू राय हत्याकांड में हाल ही में गिरफ्तार हुए परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी शूटर गोविन्द साह को गिरफ्तारी में शामिल नवगछिया के चार थानाध्यक्षों को रिवार्ड दिए जाने की बात कही।

इनमें परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकान्त भारती, नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा व बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शामिल हैं। बताते चलें कि 17 अक्टूबर को खरीक जिप सदस्य गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की अपराधियों ने जगतपुर गांव के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी

जब वे भागलपुर स्थित अपने आवास से बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने घर तुलसीपुर लौट रहे थे। अपराधियों ने पीछे से पहले एक गोली मारी थी, इसके बाद उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया था। इस मामले में गौरव राय ने प्रथमिकी दर्ज कराई थी।

Whatsapp group Join