नवगछिया : नारायणपुर के भवानीपुर में मवेशी व्यवसायियों से अवैध वसूली मामले में एसपी ने दारोगा समेत चार जवान को तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया।

सभी पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग की गाड़ी को बीच रास्ते में रोककर छोटी गाड़ी वालों से 100 रुपए और बड़ी गाड़ी वालों से 500 रुपए वसूलते थे। इसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। भास्कर ने बुधवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पुलिस निरीक्षण, बिहपुर अंचल द्वारा कराई गई। जांच में पाया गया कि हाईवे पेट्रालिंग में तैनात दारोगा अरुण कुमार सिंह, सिपाही साहब कुमार मिश्रा, निरंजन यादव और चालक राज कुमार सिंह हाईवे पर रुपए वसूलते थे।

एसपी ने कहा-पुलिस की छवि धूमिल हुई

एसपी ने कहा कि इनलोगों के इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अरुण कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इसके अलावा तीनों जवानों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी, भागलपुर को प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।