नवगछिया : बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच नवगछिया के द्वारा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में बलात्कार पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को न्याय देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया. केंडल मार्च नवगछिया एनएच 31 स्थित एसपी कोठी से चलकर नवगछिया शहर के वैशाली चौक पर आकर संपन्न हुई.

कार्यक्रम अखिलेश रमण के नेतृत्व में किया गया. अध्यक्षता कर रहे अखिलेश रमण ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की बलात्कार पीड़िता दलित लड़की मनीषा वाल्मीकि का निधन हो गया है. पन्द्रह दिनों तक जीवन के लिए वह लड़ती रही और अंतत: उसकी मौत हो गई.

सवाल भारतीय समाज के लिए भी है जिसकी संवेदना जाति के घेरे में कैद है, दलितों के साथ अन्याय- उत्पीडन पर कमोबेश चुप्पी रहती है. सभा का संचालन सुबोध कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम के मौके पर ब्रजेश कुमार, चंदन पासवान, रामजी दास, नसीब राम, संतोष पासवान, गुड्डू कुमार, सोनू गौरव, संजय सुमन, सकलदेव सहित अन्य मौजूद थे.

Whatsapp group Join