जाह्न्वी चौक से इस्माइलपुर के बीच बांध का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन 99 साल के लिए लीज पर जमीन लेने की तैयारी में है। 99 एकड़ जमीन के लिए रैयतों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रैयतों की सहमति मिलने के बाद मुआवजा के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। जमीन का अधिग्रहण जिला भूअर्जन कार्यालय द्वारा किया जाना है।

जल संसाधन विभाग ने इसके लिए छह सौ से अधिक किसानों की सूची तैयार कर जिला भूअर्जन विभाग को सौंप दी है। जल संसाधन विभाग द्वारा मौजा व खसरा वाइज सूची तैयार की गई है। विशेष भूअर्जन विभाग के अधिकारी के द्वारा ही किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है। बांध बनाने की योजना को राज्य व केंद्र की सरकारों ने तीन वर्ष पहले ही स्वीकृति दे दी है।

35 करोड़ की लागत से बांध का होना है निर्माण :

इस्माइलपुर से जाह्न्वी चौक तक 35 करोड़ से अधिक की लागत से बांध का निर्माण होना है। 10 किलोमीटर लंबे इस रिंग बांध के तीन स्थानों पर स्विलिस गेट का भी निर्माण होगा। स्विलिस गेट का निर्माण जाह्न्वी चौक, जहाज घाट एवं इस्माइलपुर थाना के पास किया जाना है।

Whatsapp group Join