नवगछिया के इस्माइलपुर में मरीज को एक्सपायरी दवा देने का खुलासा हुआ है। वार्ड- एक के दिवाकर शर्मा ने पीएचसी में इलाज के बाद एक्सपायरी दवा देने का आरोप लगाया है। बताया है कि वह अपनी बच्ची सोनाक्षी शर्मा की तबीयत खराब होने पर इस्माइलपुर पीएससी में भर्ती कराए थे, जहां डॉक्टरों ने सोनाक्षी को देखकर अस्पताल की पर्ची पर दवा लिखकर काउंटर से लेने की बात कहीं।

जब रात में वह दवा सोनाक्षी को दी तो उनकी एकाएक नजर के रैपर पर लिखे एक्सपायरी डेट पर पड़ी। जिसमें दवा की एक्सपायरी डेट जून 2023 लिखी हुई थी। इसके बाद दिवाकर ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से की। दिवाकर ने बताया की अगर उनकी निगाह एक्सपायरी डेट पर नहीं पड़ती तो बच्ची को यह दवा दे दी गई होती। उन्होंने पीएससी के प्रबंधन पर मरीजों को एक्सपायरी दवा देने का आरोप लगाया है।