नारायणपुर – प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में तीन दिवसीय रामधून महायज्ञ के समापन के साथ गुरुवार को कुंआरी कन्या व नवविवाहिता द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन गंगा जहाजघाट बलाहा में किया गया. महायज्ञ के दौरान बालिका वर्ग के नेपाल, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, पुर्णिया के बाल कलाकारों द्वारा नृत्य की सराहना की गई.

कलश शोभायात्रा पहाड़पुर, आशाटोल, रायपुर, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण कर गंगा जहाजघाट चकरामी में पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जन किया गया. विसर्जन के शोभायात्रा के दौरान भवानीपुर पुलिस मुस्तैद दिखे.मौके पर डा सुभाष शर्मा,डा सियाराम शर्मा ,विश्व मानवाधिकार परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार,बिंन्देशवरी शर्मा, नुतन शर्मा सहित अन्य ग्रामीण युवा व महिला पुरुष मौजूद थे