इस वर्ष इंटर की परीक्षा पास करने वाली अविवाहित लड़कियों के बैंक खाते में 15 जुलाई से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दस हजार रुपये भेजने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. शिक्षा विभाग ने यह काम समय पूरा करने के इरादे से जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं.

सरकार ने अभी हाल में बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने और बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के इरादे से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लागू की है. योजना के तहत इंटर पास अविवाहित छात्राओं के बैंक अकाउंट में राज्य सरकार की ओर से एक मुश्त दस हजार रुपये दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिए हैं कि हर हाल में 30 जून तक छात्राओं से आवेदन ले .

प्रधानाध्यापक छात्राओं से प्राप्त आवेदन 10 जुलाई तक जिले के कार्यक्रम पदाधिकारी को मुहैया करा दें कार्यक्रम पदाधिकारी प्राप्त आवेदन का सत्यापन करते हुए छात्राओं के बैंक खाते में दस हजार रुपये हस्तांतरित करने का कार्य शुरू करें. यदि किसी छात्रा अथवा स्कूल को योजना को लेकर किसी प्रकार का संशय है तो ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग के कार्यालय नंबर 0612-2215323 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Whatsapp group Join