सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भागलपुर के पांच प्रखंडों में हुई करोड़ों रुपये की अवैध निकासी मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली हेड क्वार्टर में दर्ज दो आैर पटना मुख्यालय में दर्ज सात एफआईआर की जांच के दायरे में जिले में पदस्थापित रहे करीब डेढ़ दर्जन बीडीओ के नाम आए हैं। सीबीआई इन अधिकारियों से अगले माह से पूछताछ शुरू करेगी। सीबीआई एसपी किरण एस. ने मंगलवार को दिल्ली में बांका भू-अर्जन कार्यालय और भागलपुर नजारत में हुए घोटाले की एफआईआर दर्ज की थी। जबकि गुरुवार को पटना ब्रांच के प्रमुख कोल्लन भट्टाचार्य ने सात एफआईआर दर्ज की थी। ये सभी एफअाईआर पूर्व में बांका व भागलपुर में दर्ज एफआईआर का अंडरटेक है। सभी नौ नई एफआईआर की जांच का जिम्मा दो नए डीएसपी व चार इंस्पेक्टर को दी गई है। ये अधिकारी अगले हफ्ते भागलपुर व बांका पहुंचकर पुराने आईओ से एफआईआर की कॉपी लेकर विमर्श करेंगे। साथ ही बांका व भागलपुर एसएसपी से मिलकर मूल एफआईआर कॉपी सीबीआई कोर्ट भेजने का अनुरोध करेंगे। जो एफआईआर सीबीआई ने अंडरटेक नहीं किए थे, वे सभी सीजेएम कोर्ट में सुरक्षित रखी हुई हैं।

प्रखंडों के खातों की जांच में सामने आया था मामला

सृजन घोटाला के खुलासे के बाद पूर्व जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सभी प्रखंडों के सरकारी खातों की जांच व ऑडिट कराया था। इसी में पता चला कि वर्ष 2003-2017 तक प्रखंडों के तमाम विकास योजनाओं में भी सृजन की सेंधमारी हुई है। इसी जांच के आधार पर शाहकुंह के 8 करोड़ रुपए, सन्हौला के 23 करोड़, गोराडीह के 4 करोड़, जगदीशपुर प्रखंड के 9 करोड़ और पीरपैंती से करीब 10 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले को लेकर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी।

सात प्रखंडों से विकास योजनाओं की करीब सौ कराेड़ की हुई है अवैध निकासी

नौ नई एफआईआर की जांच का जिम्मा दो नए डीएसपी व चार इंस्पेक्टर को

जानिए कहां से संबंधित है मामला, कौन करेंगे जांच

1. आरसी 2172018ए0009 : यह बांका थाना में 30 अगस्त 2017 को दर्ज एफआईआर संख्या 539/17 का अंडरटेक है। जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर सुरेश पाल को दी गई है। यह बांका भू-अर्जन में कराेड़ों की हेराफेरी से संबंधित है।

Whatsapp group Join

2. आरसी 2172018ए0010 : यह कोतवाली थाना में 16 अक्टूबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 753/17 का अंडरटेक है। इसकी जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर कुलदीप बलियान को दी गई है। यह जिला नजारत से संबंधित है।

4. आरसी 0232018एस0013 : यह कोतवाली थाना में 18 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 653/17 का अंडरटेक है। इसकी जांच डीएसपी नीतेश कुमार करेंगे। यह गोराडीह प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।

5. आरसी 0232018एस0014 : यह कोतवाली थाना में 19 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 654/17 का अंडरटेक है। जांच डीएसपी नीतेश कुमार करेंगे। यह सन्हौला प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।

7. आरसी 0232018एस0016 : यह कोतवाली थाना में 20 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 660/17 का अंडरटेक है। जांच डीएसपी अरविंद कुमार उपाध्याय करेंगे।

8. आरसी 0232018एस0017 :- यह कोतवाली थाना में 21 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 662/17 का अंडरटेक है। जांच इंस्पेक्टर आशीष कुमार करेंगे। यह कहलगांव प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।

चार्जशीटेड बैंककर्मियों की गिरफ्तारी के मूड में सीबीआई

सीबीआई चार्जशीटेड बैंककर्मियों की गिरफ्तारी के मूड में है। पुराने मामले में लगभग चार्जशीट जमा हो गई है। चार्जशीट में कई बैंककर्मियों और प्रशासनिक कारिंदों के नाम सीबीआई ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति को सहयोग करने के रूप में डाली है। इनमें आधे से ज्यादा अब भी फरार चल रहे हैं या सक्षम अदालत से अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक केस में जांच अंतिम चरण में है। सीएफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद चार्जशीटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जाएंगे। सीबीआई कोर्ट से जिन आरोपियों की अर्जी खारिज हो गई है। वे हाईकोर्ट में अपील दायर कर चुके हैं।

3. आरसी 0232018एस0012 : यह कोतवाली थाना में 18 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 650/17 का अंडरटेक है। इसकी जांच डीएसपी नीतेश कुमार करेंगे। यह शाहकुंड प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।

6. आरसी 0232018एस0015 : यह कोतवाली थाना में 20 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 658/17 का अंडरटेक है। इसकी जांच डीएसपी अरविंद कुमार उपाध्याय करेंगे। यह पीरपैंती प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।

9. आरसी 0232018एस0018 : यह कोतवाली थाना में 26 सितंबर 2017 को दर्ज एफआईआर कोतवाली थाना कांड संख्या 676/17 का अंडरटेक है। जांच इंस्पेक्टर आशीष कुमार करेंगे। यह नवगछिया प्रखंड कार्यालय से संबंधित है।