बुधवार की देर रात प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में पटाखे की चिंगारी से कठरे की गुमटी संचालित राज कुमारी देवी की किराने की दुकान में आग गई। जिसमें गुमटी के अंदर रखे सारा सामान, नगदी समेत जरूरतमंद दस्तावेज जलकर खाक हो गया। मामले को लेकर दुकान संचालिका ने सीओ को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मैं जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर अपनी आजीविका के दुकान खोली थी।जिसमें बुधवार की देर बगल से गुजर रहे बारात में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे दुकान पटाखा फेंक दिया। जिससे दुकान में आग लग गई।जिसमें दुकान में रखे 25 हजार तीन सौ रुपए, परिवार का आधार कार्ड समेत सारा समान जल गया।

योजनाओं की जांच में मिली गड़बड़ी

खरीक| एसडीओ मुकेश कुमार ने गोटखरीक एवं तेलघी पंचायत मेंं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, पीएम आवास, जनवितरण प्रणाली समेत विभिन्न योजनाओं की जांच की। गोटखरीक में सात निश्चय योजना के तहत किए गए कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगा नहीं मिला। जबकि तेलघी में कार्य का सिर्फ स्ट्राक्चर तैयार ही पाया। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। मबीडीओ सुधीर कुमार को दोनों पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित कर सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाने एवं जन-जन पहुंचाने का निर्देश दिया।