खरीक। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोग परेशान हैं। हालांकि की अभी कटाव की रफ्तार में काफी कमी आई है। किन्तु पानी से गांव चारों ओर से घिर गया है। दूर से देखने पर एक टापू के समान गांव दिखाई दे रहा है। बाढ़ का पानी मैदानी भागों में तेजी से बढ़ रहा है। .

भिखारी यादव, जवाहर यादव आदि ने बताया कि गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। अगर जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो गांव के निचले भागों में बसे मुुुहल्ले में जल्द ही पानी प्रवेश कर जाएगा। अभी हम पानी से घिरे हुए हैं एवं आवागमन के लिए मात्र एक नाव है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। .

वहीं नेपाल से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से लोग चिन्तित हैं। मालूम हो कि इस गांव की दो तरफ से नदी बहती है, जिससे बाढ़ की संभावना बनी रहती है। .

Whatsapp group Join