नारायणपुर – प्रखंड के एन एच 31 बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए खगड़िया जिले को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग 14 नंबर सड़क पर मध्य विद्यालय बलाहा के पास बारिश के कारण सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है.जिस जगह सड़क की ये दुर्दशा हुई है.दो दिन पुर्व वर्मा सेल विभाग के द्वारा जेसीबी से सड़क को तुड़वाकर विभाग के द्वारा पाइप की सफाई व उसकी मजबूती के लिए उसपर लेप का कार्य चल रहा है.पाइप की सफाई के बाद कार्य कर रहे मजदूरों के द्वारा मशीन से उक्त जगह को मिट्टी से भर दिया गया.

परंतु ईट सोलिंग या सड़क का निर्माण नहीं होने की वजह से बारिश को लेकर ट्रेक्टर फंसने के कारण गड्ढा बनता गया और मिट्टी धस गया.जिससे राहगीर व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.साथ ही सड़क की स्थिति नारकीय होने के कारण बाईक भी नहीं निकल सकती है जिसको लेकर मार्ग बंद हो गया.

और लोगों को लगभग डेढ किलोमीटर वापस लौटकर नारायणपुर बसस्टैंड होकर मधुरापुर बाजार प्रवेश कर अगुवाणी,गोगरी सहित अन्य जगहों के लोगों के साथ भ्रमरपुर, नगड़पारा, बीरबन्ना, बलाहा, सतियारा,चकरामी के लोगों को मधुरापुर बाजार, रेलवे स्टेशन नारायणपुर, प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.फिसलन के साथ दोनों और पानी जमा होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुशवार हो गया है.

Whatsapp group Join