केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2018-19 के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं, डॉक्टर (चिकित्सक), नर्स (परिचारिका) और काउंसलर की भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां अंशकालीन अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 14 मार्च को केंद्रीय विद्यालय, एसपीजी कॉम्पलेक्स, सेक्टर-8, द्वारका, नई दिल्ली-77 में किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों की मूल एवं प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ-साथ एक पासपोर्ट साईज़ फोटो के साथ स्वयं के खर्चे पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से पढ़ाने की योग्यता होनी चाहिए।

पद, योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है-

पद- टी. जी. टी. (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)- गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत।
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक|
सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित सी.टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण।
पंजीयन समय – 8:15 बजे से 10:15 बजे तक |

Whatsapp group Join

प्राथमिक शिक्षक
योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं की परीक्षा) या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण|
सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा आयोजित सी॰टी॰ई॰टी॰ परीक्षा उत्तीर्ण।
पंजीयन समय – 8:15 बजे से 10:15 बजे तक

कंप्यूटर प्रशिक्षक
योग्यता- बी॰एस॰सी॰(कंप्यूटर विज्ञान)/ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से पी॰जी॰डी॰सी॰ए॰।
पंजीयन समय – 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (संगीत एवं नृत्य), (आर्ट एंड क्राफ्ट)

योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री या डिप्लोमा।
पंजीयन समय – 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

गेम & स्पोर्ट्स कोच (कबड्डी / खो-खो / एथलेटिक्स) एवं योग शिक्षक
पंजीयन समय – 10:00 बजे से 12:00 बजे तक |

योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री या डिप्लोमा। (संबंधित गेम में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रतिभागी रहें हों)।

डॉक्टर(चिकित्सक)- प्रत्येक कार्य दिवस पर कम से कम 2-3 घंटे के लिए (रुपये 1000/- प्रतिदिन)
पंजीयन समय – 09:00 बजे से 11:00 बजे तक |
कम से कम एम॰बी॰बी॰एस॰ और एम॰सी॰आई॰ के साथ पंजीकृत(रजिस्टर्ड)।

नर्स(परिचारिका)- कम से कम 7 घंटे प्रतिदिन (रुपये 750/- प्रतिदिन)
पंजीयन समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
योग्यता – नर्सिंग में डिप्लोमा होल्डर।

काउंसलर
योग्यता – अनिवार्य शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से बी. ए./ बी.एस.सी. (मनोविज्ञान) + गाइडेंस एवं काउंसलिंग में संस्थागत रूप में एक वर्ष का स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) डिप्लोमा।
वांछनीय योग्यता- प्रोवाइडिंग कैरियर / स्कूली छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक काउंसलिंग में कम से कम एक वर्ष का अनुभव।
अथवा
प्लेसमेंट ब्यूरो में कार्यसाधक ज्ञान एवं अनुभव
पंजीयन समय – 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.kvspgdwarka.edu.in पर जाएं।