श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे सहरसा अाैर रांची से भी भागलपुर के लिए ट्रेन चलाएगा। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सहरसा व मुजफ्फरपुर से भागलपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हाेगा। दोनों ट्रेनें मुंगेर गंगा पुल होकर चलेंगी। ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से 12 बजे दिन में चलेगी। समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर और सुल्तानगंज होते हुए सुबह आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी।

भागलपुर से यह रात 10.15 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 05584 सहरसा से सुबह सात बजे खुलेगी अाैर 11 बजे भागलपुर आएगी। यहां से 12.15 बजे सहरसा के लिए खुलेगी। यह सहरसा से चलने के बाद साेनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगडिय़ा, उमेश नगर, सबदलपुर, मुंगेर व सुल्तानगंज में रुकेगी।

ट्रेन नंबर 08611 साेमवार व बुधवार काे रात 10 बजे रांची से खुलेगी। 08612 नंबर की ट्रेन भागलपुर से मंगलवार अाैर गुरुवार काे खुलेगी। ये ट्रेन किउल हाेकर चलेगी। वहीं दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी को मेला स्पेशल बनाकर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रविवार को चलाया जाएगा।

Whatsapp group Join