पूरा देश 72वीं स्वतंत्रता दिवस को अपने-अपने स्तर से मना रहा है। कहीं सरकारी कार्यालय में झंडोतोलन हो रहा है तो कहीं घरों के छतों पर झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मना रहा है। वहीं, छपरा का एक कलाकार ऐसा है जिसने अलग ही अंदाज में झंडा फहराया और समाज को एक संदेश दिया।

दरअसल, छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू व गंगा नदी के बीचों-बीच तेज धार में झंडा फहराया और लोगों में यह संदेश दिया कि गंगा प्रदूषित हो रही है और इसे प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। इसी संदेश को देते हुए अशोक ने गंगा के बीचों-बीच झंडोतोलन किया है।

बता दें कि छपरा के इस युवा कलाकर ने सैंड आर्ट के माध्यम से कई बड़े-बड़े हस्तियों/महापुरुषों के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सैंड आर्ट के माध्यम से कला को प्रदर्शित किया है। वहीं, अपने गोताखोर के माध्यम से भी सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से निकाल कर इतिहास रचने का काम करते आ रहे हैं।

Whatsapp group Join