मैट्रिक परीक्षा में पास विद्यार्थियों में 80 प्रतिशत ने अपने एच्छिक कॉलेजों में एडमिशन ले लिया है। अब तक बाकी बचे 20 प्रतिशत में से भी कुछ ने अन्य जगहों पर एडमिशन लिया होगा। .

नये पैटर्न पर पढ़ाने का आदेश.

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सभी कॉलेजों में नये पैटर्न के अनुसार ही भाषा और अतिरिक्त विषय चुनने की अनुमति है। इसके साथ ही कॉलेजों का भी कर्तव्य है कि वे नये पैटर्न की पाठ्यपुस्तकों से ही छात्रों को मार्गदर्शित करेंगे।.

पटना। बिहार बोर्ड ने इस बार इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मौका दिया है। परीक्षार्थी डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पायेंगे। मोबाइल से भी डाउनलोड करने की सुविधा बोर्ड देगा। इसके लिए छात्रों को ओटीपी मिलेगा। डमी एडमिट में त्रुटि होगी तो स्कूल प्रशासन से संपर्क कर छात्र गलती को सुधार करा सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा के पहले फाइनल एडमिट कार्ड स्कूलों को भेजा जायेगा।

Whatsapp group Join

इंटर 2020 .

‘ प्रायोगिक परीक्षा 2020: 10 से 21 जनवरी .

‘ सैद्धांतिक परीक्षा 2020: तीन से 13 फरवरी .

‘ परीक्षा फॉर्म की तिथि: 29 जून से छह जुलाई .

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 .

‘ प्रायोगिक या इंटनरल एसेसमेंट परीक्षा 2020 20 से 22 जनवरी .

‘ सैद्धांतिक परीक्षा 2020 17 से 25 फरवरी .

‘ परीक्षा फॉर्म की तिथि एक जुलाई से 10 जुलाई .

ंसिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा .

‘ परीक्षा फॉर्म भराने की तिथि 25 जुलाई से 03 अगस्त तक .

‘ प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर 2019.

‘ मुख्य प्रवेश परीक्षा आयोजन 30 नवंबर 2019.

इंटर की प्रथम चयन सूची से अब तक 80% का नामांकन .

पटना। इंटर नामांकन की प्रथम चयन सूची के तहत अब तक 80 फीसदी छात्रों ने नामांकन ले लिया है। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून किया गया है। शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जायेगी। ज्ञात हो कि इंटर नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची 19 जून को जारी होगी। वहीं तीसरी और अंतिम सूची जून के अंतिम सप्ताह में जारी होगी। तीसरी चयन सूची के बाद बोर्ड ऑन स्पॉट नामांकन शुरू करेगा। .

डीएलएड और आईटीआई की परीक्षा तिथि भी जारी .

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 26 मई से 30 मई 2020 तक ली जायेगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म 24 अप्रैल से तीन मई 2020 तक भरे जायेंगे। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) परीक्षा पांच दिसंबर 2019 को ली जायेगी। इसके लिए नौ सितंबर से 18 सितंबर 2019 के बीच परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे।.

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2020 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म एक जुलाई से भरे जाएंगे.

2020 की इंटर और मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है। इंटर के परीक्षा फॉर्म 29 जून से छह जुलाई तक भरे जायेंगे। वहीं मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म एक से 10 जुलाई तक भरे जायेंगे। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा। 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी तिथि जारी कर दी गयी है। 2021 की इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से 16 अगस्त तक होगा। वहीं मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन 20 जून से 30 जून तक किया जायेगा। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। .

25 जुलाई से सिमुलतला का फॉर्म भरा जाएगा : बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई भी शामिल है। सिमुलतला प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म 25 जुलाई से तीन अगस्त तक भरे जायेंगे। वहीं 17 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा होगी। 30 नवंबर 2019 को मुख्य प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। .