नारायणपुर : नारायणपुर के मौजमाबाद गांव में किसान रत्नेश्वर चौधरी के खेत में एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देखे जाने की सूचना इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. सांप करीब दो घंटे तक दिखता रहा. इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी. वन विभाग की टीम जल्द ही मौजमा गांव के लिये रवाना हो गयी थी.

लेकिन टीम के गांव तक पहुंचते ही सांप भाग गया था. कई ग्रामीणों ने सांप की गतिविधियों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो देख जानकारों ने बताया कि वे पक्के तौर पर तो सांप की प्रजाति नहीं बता सकते हैं लेकिन वीडियो में देख कर कहा जा सकता है कि उक्त सांप रसेल्स वाइपर प्रजाति है जो बेहद ही जहरीला और खतरनाक होता है.

इस सांप के काटने पर किसी भी प्राणी का बचना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि अगली बार जब भी सांप दिखे तो समय से सूचना दें ताकि उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा सके.

Whatsapp group Join