नवगछिया : छिटपुट घटनाओं को छोड़ पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। इस्माईलपुर प्रखंड के एक मतदान केन्द्र पर शाम सात बजकर 20 मिनट तक मतदान हुआ। हालांकि संबंधित बूथ पर दो बार ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ।

देर रात तक ईवीएम और मतपेटियों को बीएयू परिसर स्थित बज्रगृह में जमा किया गया। मतगणना 14 दिसंबर को होगी। 3661 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गया। अंतिम चरण में जिले के सुल्तानगंज, गोपालपुर और इस्माईलपुर प्रखंड में वोट डाला गया। इस्माईलपुर प्रखंड में सबसे अधिक मतदान हुआ। तीनों प्रखंडों में वोट देने में महिलाएं आगे रही। इस्माईलपुर प्रखंड में 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पुरूष मतदाताओं ने 67.02 और महिलाओं ने 72.10 प्रतिशत मतदान किया।

गोपालपुर प्रखंड में कुल 69.52 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 66.17 प्रतिशत पुरूष और 72.87 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। सुल्तानगंज प्रखंड में 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 58.76 प्रतिशत पुरूष और 64.60 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि सभी ईवीएम जमा होने के बाद ही मतदान की सही स्थिति की जानकारी मिल पाएगी। 36 बूथों पर ईवीएम में खराबी आने के चलते मतदान बाधित हुआ। शाम पांच बजे के बाद 10 बूथों पर मतदाताओं के लाइन में रहने के चलते वोटिंग हुई। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सबसे अंत में शाम सात बजकर 20 मिनट पर नाट्य कला रंगमंच महादेवपुर परबत्ता बूथ संख्या छह पर मतदान सम्पन्न हुआ।

यहां शाम में दो बार ईवीएम में खराबी आने के चलते मतदान प्रभावित हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी नितिशा गुड़िया ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। दिन भर नियंत्रण कक्ष में फोन की घंटियां बजती रही। नियंत्रण कक्ष में डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय और वरीय उपसमाहर्ता सह आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिलिमा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp group Join

तीनों प्रखंडों में 441 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसमें सुल्तानगंज में 249,इस्माईलपुर में 70 और गोपालपुर में 122 मतदान केन्द्र शामिल है। चुनाव मैदान में 3661 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें सुल्तानगंज में 1957, इस्माईलपुर में 581 और गोपालपुर प्रखंड में 1123 प्रत्याशी शामिल हैं। सुल्तानगंज प्रखंड में पंच पद के 59 और वाडर्ड सदस्य के तीन,इस्माईलपुर में पंच के 15 और वार्ड सदस्य के तीन और गोपालपुर में पंच पद के 24 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

मतदान का ब्योरा

समय सुल्तानगंज गोपालपुर इस्माईलपुर

09 बजे 12.28 प्रतिशत 10.93 प्रतिशत 13.17 प्रतिशत

11 बजे 24.02 प्रतिशत 26.98 प्रतिशत 31.05 प्रतिशत

01 बजे 42.22 प्रतिशत 43.79 प्रतिशत 51.70 प्रतिशत

03 बजे 53.68 प्रतिशत 57.50 प्रतिशत 63.48 प्रतिशत

05 बजे 61.60 प्रतिशत 69.22 प्रतिशत 69.56 प्रतिशत

7.20 बजे 61.66 प्रतिशत 69.52 प्रतिशत 69.56 प्रतिशत