नवगछिया : महाशिवरात्रि 2018 पर्व है, क्या आप जानते हैं कि 5 ऐसी चीजें हैं जो गलती से भी आपको शिवलिंग पर नहीं चढ़ानी चाहिए? अगर आप अब तक इस बात से अंजान हैं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे. (महाशिवरात्रि पूजा) में किन चीजों का इस्तेमाल वर्जित है आज इसी विषय में बात की जाएगी. कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाना अशुभ माना जाता है.

भूलकर भी कभी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की शिवलिंग पर सिंदूर या कुमकुम न चढ़ाएं, इसे महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं. अगर आपको भोलेनाथ को तिलक लगाना ही है तो आप चंदन का टीका लगा सकते हैं.

वैसे तो हिंदू रीत रिवाज में बिना हल्दी के पूजा शुभ नहीं मानी जाती लेकिन एक बात यहां गौर करने वाली है वह ये है कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाएं. ऐसा करने के पीछे का मुख्य कारण ये है कि हल्दी को सौंदर्य प्रसाधन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि भोलेनाथ को सफेद रंग का फूल अतिप्रिय है, लेकिन सफेद रंग के सभी फूल भगवान भोलेनाथ को पसंद नहीं हैं. शिवलिंग पर लाल रंग के फूल, साथ ही केतकी और केवड़े के फूल भी चढ़ाना मना है.

Whatsapp group Join

आप कहीं अनजाने में भूल न कर बैठें इसलिए आपको बता दें कि शिवलिंग पर कभी भी शंख से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना वर्जित माना गया है.वैसे तो पूजा में तुलसी का प्रयोग किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर आप भूलकर भी तुलसी को न चढ़ाएं. ऐसा करने से पूजा अपूर्ण मानी जाती है.

महाशिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त

आप लोगों के जहन में महाशिवरात्रि तिथि को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब है कि इस साल चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी 2018 को रात्रि 11:34 बजे से प्रारंभ हो रही है जो कि त्रयोदशी तिथि से युक्त है और 14 फरवरी को रात्रि 12:46 तक है. एक बात जो आपको हमेशा याद रखनी चाहिए वह ये है कि शिवलिंग पर कभी भी लोहे या स्टील के बर्तन से जल अर्पित न करें, ऐसा करने से दूध जहर बन जाता है. इसलिए हमेशा पीतल, कांसे या अष्टधातु से बर्तन या लोटे का प्रयोग करें.