तेतरी में आजीवन सदस्यता अभियान और एमएलसी चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

26 naugachia bjp kee baithak

नवगछिया : नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा की एक दिवसीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आजीवन सदस्यता अभियान और एमएलसी चुनाव की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में भाजपा के बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र की भी उपस्थिति थी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आजीवन सदस्यता निधी को लेकर अलग अलग टारगेट दिया गया. मौके पर ही एमएलसी चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर विजीट करने की अपील किया गया. विभिन्न नेताओं ने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी जगदीशचंद्र की जीत तय है. लेकिन जीत के फासले के बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर विजीट करना होगा और मतदाताओं से अपील करना होगा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार को ही प्रथम वरीयता का मत दें. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. अनुशासहीनता किसी भी सूरत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर कहीं से शिकायत आयी तो बड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का हरएक कार्यकर्ता बराबर है. न कोई बड़ा है और न ही कोई छोटा. दल में रह कर सबों को गौरव का अनुभव करना चाहिए. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने भी कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के घर घर जा कर भाजपा के समर्थित प्रत्याशी को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील करने की सलाह दी. इस अवसर पर कई नेताओं ने केंद्र सरकार के उपलब्धियों पर विस्तार से चरचा की और राज्य सरकार के कार्यप्रणाली पर छिंटाकशी भी की. मौके पर उड़ीसा और महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाईयां बांटी गयी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशन्नता भी व्यक्त किया.