नवगछिया : भागलपुर जिले की सेकेंड आर्टस टॉपर और नवगछिया की आर्टस टॉपर अर्पणा सिंह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. अर्पणा की इस उपलब्धि पर उसके पता पिता काफी खुश हैं. अर्पणा के पिता आलोक रंजन सिंह नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं तो मां शीशम देवी गृहणी हैं. मालूम हो कि एलीमेंटीव इंगलिश में अर्पणा ने डिसटिंगशन 82 फीसदी, हिंदी में 81 फीसदी और इतिहास में भी डिसटिंगशन 86 फीसदी अंक प्राप्त किया है. अर्पणा ने बताया कि सेल्फ स्टडी के कारण ही वह तीन विषयों में अच्छे अंक ला पायी है.

वह आगे राजनीति विज्ञान से स्नातक करना चाहती है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में भी जोर शोर से जुटना चाहती है. अर्पणा के पिता अधिवक्ता आलोक रंजन सिंह ने कहा कि उनकी पुत्री ने बाल भारती से मैट्रिक तक की पढ़ाई की और इसके बाद वह सुंदरवती महिला कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर रही थी. अर्पणा के दो भाईयों में से एक आशीष आलोक इंजिनियर हैं और दूसरा लड़का आशुतोष आलोक बनारस हिंदु विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहा है.

आलोक रंजन सिंह ने कहा कि पुनाता प्रताप नगर में वे कटाव पीड़ित हो कर बेघर हो गये. इसके बाद वे राजेंद्र कॉलोनी में आकर रहने लगे. जिस तरह उन्होंने पुत्रों की पढ़ाई पर ध्यान दिया. उसी तरह पुत्री की पढ़ाई पर ध्यान देते हुए विषय और संकाय के साथ उसकी रूची के अनुसार उसे पढ़ाया.

Whatsapp group Join