नवगछिया: मारवाड़ी विवाह भवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ” सांस्कृतिक निनाद” का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन नवगछिया एसपी निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी एवं वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां मौके पर कई अन्य पदाधिकारी, कई स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य तथा गणमान्य लोग और महिलाएं मौजूद हैं।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कई स्कूलों सहित अनुमंडल स्तर की कई स्कूलों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम इतना शानदार चल रहा था कि कई कही पर पाव रखने तक कि जगह नहीं थी वहां उन स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक और दोस्त इत्यादि सभी काफी संख्या में मौजूद थे।

बताते चले कि कुछ लोग धर्मशाला के खिडकियों पर चढ़ कर कार्यक्रम देख रहे थे और जोरदार कार्यकम के बीच बीच मे सीटी भी बजा रहे थे। जगह छोटी होने का एहसास स्वयं आयोजकों को भी हो रहा था। लेकिन वे कुछ कर भी नहीं पा रहे हैं, सिर्फ शांति बनाए रखने की अपील के। कार्यक्रम में माइक से बार बार शांति के लिए अलाउंस किया जा रहा था। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने भी शांति बनाए रखने का आग्रह किया। जबकि कई प्रमुख और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को देखते हुए लौट भी गए।

Whatsapp group Join