खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में बदमाशों ने किसान मनोज राय के घर पर चढ़कर जान मारने की नीयत से रायफल से गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद घर में छिपकर जान बचाई। गोली की आवाज सुन कर लोग जुटने लगे तो सभी बदमाश फरार हो गये।

मामले को लेकर पीड़ित किसान ने शनिवार को थाने में आवेदन दिया। पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार को बहियार में भैंस चराने के दौरान गांव के ही बदमाश सिंकू राय उर्फ शिकारी राय थ्रीनट के साथ आ पहुंचा एवं गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर बहियार में भैंस चराना है तो मुझे मुफ्त में दूध के अलावे पांच हजार रुपये रंगदारी देना होगा। मैंने अपनी गरीबी की बात कहते हुए रुपये देने से इनकार किया तो जान मारने की धमकी देते हुए बहियार से भगा दिया।

मैं गांव आकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुनः शुक्रवार की देर रात शिकारी राय के अलावा उसका भाई रमन उर्फ सेतु राय एवं तेलघी निवासी सोनू कुमार, छोटू कुमार सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। जैसे ही मैं हल्ला सुनकर अपना दरवाजा खोला कि बदमाशों ने जान मारने की नीयत से मेरी ओर रायफल से गोली चला दी। लेकिन मैं बाल-बाल बच गया एवं डर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने पर मेरी जान बची। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित किसान द्वारा थाने में आवेदन दिया गया। घटना की जांच की जा रही है।

Whatsapp group Join