नवगछिया : नक्सलबाड़ी दिवस के मौके पर नवगछिया के वैशाली चौक पर शुक्रवार को केंद्र सरकार के चार साल के कार्यो को विनाशकारी बताते हुए, तमिलनाडु में 12 मजदूर की हत्या व पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस मौके पर माले नेता व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि क्यों, तमिलनाडु में दर्जनों मजदूर के हत्या के जिम्मेदार कौन, देश के धरोहर को पूंजीपतियों के हवाले करना बंद करो, लोकतंत्र व संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, नक्सलवाड़ी क्रांतिकारी विरासत जिंदाबाद, नक्सलवादी नहीं मरा है नहीं मरेगा आदि नारे लगा रहे थे.

इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का चार साल मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, युवाओं के लिए विनाशकारी साबित हुआ है. पूंजीपतियों को जल्दी से जल्दी फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार देश के धरोहर तक को गिरवी रख रहे हैं. लोकतंत्र संविधान का गला घोटने के लिए उम्दा है.

जल, जंगल, जमीन से आदिवासियों की बेदखल कर कारपोरेट घरानों के हवाले कर रहे हैं. मजदूरों के अधिकार पर हमला जारी है. तमिलनाडु में 12 मजदूरों की हत्या यह साबित करता है कि देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. इसके खिलाफ भाकपा माले का निरंतर संघर्ष जारी रहेगा. किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम के मौके पर का राधेश्याम रजक, रविंद्र कुमार, नंदलाल मंडल, प्रसादी मंडल, विलास राय उमर शेख, घोल्टी राय, जामुन राय, जनार्दन लाल सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Whatsapp group Join