meetinggroup19

नवगछिया:  समान काम, समान वेतन, सेवा शर्त और प्रशिक्षित को ग्रेड पे एक मुफ्त प्रशिक्षण एवं विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार करने के लिए टीईटी एसटीईटी में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की अनुमंडल स्तरीय बैठक नवगछिया के कोर्ट परिसर मैदान में की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव रणवीर ठाकुर एवं संचालन प्रखंड प्रभारी संजय सिंह के द्वारा हुआ. बैठक में रंगरा प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष गिरीश कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष नवलकिशोर, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, प्रवक्ता सरवन कुमार को चुना गया. बैठक संघ के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद ने कहा कि सरकार यथाशीघ्र माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करें नहीं तो आने वाले विधानसभा सत्र में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन अनशन करने पर हम शिक्षक समाज को विवश होना पड़ेगा. वही जिला उपाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि सरकार की तानाशाही रवैया के खिलाफ हम सभी शिक्षकों को एकजुट होना होगा, हमें हमारी मांगे तभी मिलेगी जब हम सभी पात्रता धारी शिक्षक एक साथ एक मंच पर आकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करें. इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल के शिक्षक गौतम कुमार, नवल, संजय, राजेश ,प्रवीण समेत कई शिक्षक मौजूद थे.