पीएम मोदी ने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का नारा दिया है. जिसके बाद अब इसे जमीन पर लाने के लिए केंद्र की सरकार ने देश के सर्वाधिक पिछड़े 115 जिलों का कायाकल्प करने का संकल्प लिया है. जिसमे बिहार के 13 और झारखंड के 19 जिले शामिल हैं. चयनित जिलों में ऐसे जिले हैं जिसे जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुलभूत सुविधाओं का अभाव है.

इस बाबत बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार की मंशा देश के सभी जिलों का भी विकास करना है. अभी तक कुछ जिले आगे बढ़ गए तो कुछ पिछड़ गए. तो पिछड़े जिले को ही आगे लाने के लिए केंद्र सरकार ने कार्य योजना तैयार की है. वहीँ सुशील मोदी का कहना है कि केंद्र सरकार के इस योजना से जिलों के बीच विषमता दूर होगी और बिहार को काफी लाभ होगा.

वहीँ बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का भी कहना है कि प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए उनका मंत्रालय भी कोई कोर-कसर नही छोड़ेगा. इस योजना के अंतर्गत बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सीतामढी, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, नवादा, औरंगाबाद, गया,बांका सहित जमुई जिला शामिल है

Whatsapp group Join