नारायणपुर : नवगछिया के अलावा खगड़िया एवं मधेपुरा जिले के सीमांत क्षेत्र के लोगों के सरोकार से जुड़ा नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार जाम के आगोश में है.जाम लगने का मुख्य कारण 14 नंबर सड़क का संकुचित रहना,अतिक्रमण, समपार फाटक एवं आँटो चालक व ठेला चालक की मनमानी है.आँटो चालक बापु द्वार चौक के सब्जी मंडी के सामने व यदुवंशी चौक के मछली हटिया के पास सवारी बैठाते हैं साथ ही ठेला चालक जगह जगह सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फल बेचने से जाम की समस्या और विकट हो जाती है.जाम के कारण अक्सर बाजार में नोकझोंक, बेवजह के बिवाद व मारपीट की नौबत उत्पन्न होती रहती है.पिछले दिनों जाम के दौरान मारपीट का मामला थाना तक भी पहुंच गया.

तीन जिले के लोग आते हैं मधुरापुर

मधुरापुर बाजार कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास बिल्कुल ट्रैक से सटा हुआ है. नारायणपुर के गंगा तटवर्ती के लोग व खगड़िया जिले के सीमांत गाँवों के लोग रेलवे ट्रैक पार कर ही बाजार एवं बैंक आते जाते हैं. मधुरापुर बाजार की 14 नंबर सड़क किनारे नारायणपुर स्टेशन का पुर्वी समपार हैं.जहाँ हर 15 मीनट पर रेलवे फाटक गिर जाता है. जो एन एच 31 बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए खगड़िया जिले के अगुवाणी व गोगरी बाजार को जोड़ती है.

साथ ही प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर एवं पीएचसी नारायणपुर जाने का मुख्य मार्ग है. फाटक गिरने के कारण छोटे बड़े वाहन बाजार में फँस जाते हैं.और जाम की समस्या अधिक विकराल हो जाती है. ग्रामीणों व व्यवसाइयों का आरोप है कि आँटो चालक व ठेला चालक से स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिदिन 20 रुपये की वसुली की जाती है. जिसको लेकर चालकों की मनमानी के कारण सड़क पर वाहन व ठेला जाम के बावजूद जल्दी नहीं हटाते हैं.उल्टे बाहरी लोगों से उलझ जाते हैं.

Whatsapp group Join

कहते हैं व्यवसायी

व्यवसाई प्रदिप जैन, संजय राम लोहिया,ओमप्रकाश पोद्दार, राजीव गुप्ता,भुत्थी यादव,रवि राज पोद्दार,छोटु चौरसिया,मुन्ना अली,मतीउर रहमान ने बताया कि बापु द्वार चौक एवं यदुवंशी चौक सार्वजनिक स्थल है.यहां समा एवं सार्वजनिक समारोह का आयोजन होता है. अब यहाँ पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सब्जी हाट एवं मछली हाट लगने लगी है.

ग्रामीणों की सलाह

ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि सब्जी मंडी एवं मछली हाट को बलाहा मध्य बिधालय के पुरब 14 नंबर सड़क किनारे वर्मा सेल की जमीन पर लगाई जाय. समपार के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए. गंगा जहाज घाट होते हुए चकरामी गंगा घाट होकर बाईपास सड़क का निर्माण कर बीरबन्ना चौक में मिलाया जाय.बीरबन्ना चौक से प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर तक नक्शा से मापी करा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय.

प्रखंड प्रमुख ने लिया संज्ञान

प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव ने बताया कि मैंने जाम की समस्या को लेकर एसडीओ नवगछिया एवं प्रखंड के पदाधिकारियों से वार्ता कर अवगत कराया गया है. जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या का समाधान होगा.

सीओ ने कहा

सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर अमीन के द्वारा मापी करवाई गई है. साथ ही सभी अतिक्रमण करने वालों को चिट्ठी भी भेजी गई है. अगर जनप्रतिनिधि व स्थानीय पुलिस सहयोग करें तो बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराई जा सकती है