भागलपुर: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने राज्य सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खास कर युवाओं और किसानों के लिए काला बजट है। प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी युवाओं और किसानों की है।

नीतीश कुमार की सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार के तरह युवाओं और किसानों को ठग रही है। प्रदेश में सृजन घोटाले जैसे बड़े घोटाले के कारण प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नगण्य है,जहाँ राजस्व संग्रह में गिरावट आयी है,जहाँ रोजगार सृजन नगण्य है |

अरुण यादव

जहाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदहाल है, जहाँ ग्रामीण इलाकों के कुटीर और शिल्प उद्योग ठप्प हैं ,जहाँ घटती खेतिहर आमदनी और मानव-विकास के सूचकांकों से निरंतर खस्ताहाली की सूचना मिल रही है , जहाँ पिछले नौ महीने से बालू की किल्लत के कारण किसी भी प्रकार का सरकारी – गैर सरकारी निर्माण कार्य ठप्प है , जहाँ रोजगार रहित वृद्धि और भूमि से विस्थापन दशकों से बड़ी समस्या है। खाली डब्बा खाली बोतल जैसे बिहार सरकार का बजट है।