इस्माइलपुर में बाढ पूर्व तैयारी शुरु

गोपालपुर : इस्म्इलपुर अंचल में संभावित बाढ पूर्व की तैयारी शुरु कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार संभावित बाढ प्रभावित क्षेत्र व संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान कर सूची बना लिया गया है.इस्माइलपुर अंचल में पाँच पंचायत क्रमश: इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा, पूर्वी भिट्ठा, नारायणपुर लक्ष्मीपुर, कमलाकुंड व परबत्ता पंचायत है. पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के नया टोला फुलकिया, रामनगर व रामदिरी गाँव सहित संपूर्ण पंचायत की 7 हजार आबादी की पहचान बाढ प्रभावित समूहों में की गई है.

पूर्वी भिट्ठा पंचायत के केलाबाडी,519 सौदागर टोला, मनधत टोला, तिसबिघ्घी, रघुनी टोला, भिट्ठा व छट्ठू सिंह टोला सहित संपर्ण पंचायत की छह हजार आबादी, नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत की संपूर्ण आबादी नीज टोला,डिमाहा दियारा, नारायणपुर मुस्लिम टोला, लक्ष्मीपुर, गनौरचक दियारा व नेवा दास टोला की दस हजार आबादी,कमलाकुंड पंचायत की तीन हजार आबादी के साथ कमलाकुंड व काँटीधार तथा परबत्ता पंचायत

Whatsapp group Join

आंशिक रूप से विनोवा, बसगढा, सूदन टोला, मोती टोला, शिव मंदिर टोला, मेघन टोला व परबत्ता सहित लगभग ग्यारह हजार की आबादी के प्रभावित होने की आशंका बताई गई है. इस्माइलपुर अंचल में एक भी सरकारी नाव उपलब्ध नहीं है. परन्तु संभावित बाढ के लिये 29 निजी नाव मालिकों की सूची तैयार कर सभी नाविकों को स्थल चिन्हित कर आवंटित कर दिया गया है.